स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में हो रही राजनीति, ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही भाजपा: शशि थरूर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में राजनीति की जा रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसे मुद्दा बनाकर हकीकत से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल पर कहा कि इस बारे में आम आदमी पार्टी ने जो बयान दिया है वह पर्याप्त है और भाजपा इस मुद्दे को उठाकर ध्यान भटकने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा "स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी का बयान आया है और मेरा मानना है कि इसमें जितना कहा गया है वह सटीक है और इसमें कुछ जोड़ने की जरूरत नहीं है। ईमानदारी से कहूँ तो यह सधा हुआ बयान है और इसमें कुछ भी इधर या उधर नहीं किया जा सकता है।" 

थरूर ने कहा "देश के सामने बेरोजगारी, मुद्रास्फीति जैसे कई मुद्दे हैं लेकिन इन सब मौजूद और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का गंभीर प्रयास स्वाति मालीवाल मामला उठाकर हुआ है। हमें इस तरह के मामलों की बजाय उन सब मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना होगा जो आम भारतीयों के जीवन को प्रभावित करते हैं। भाजपा अक्सर मीडिया को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का काम करती है,मेरा मीडिया से आग्रह है कि वह वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बाध्य नही हों। मीडिया यदि मुद्दों से भटक जाता है इससे किसी का हित नहीं होता है। 

यह भी पढ़ें- भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में हत्या, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार