लखनऊ : घरेलू गैस एजेंसी के ट्रक ने युवक को रौंदा

लखनऊ : घरेलू गैस एजेंसी के ट्रक ने युवक को रौंदा

अमृत विचार, लखनऊ। तालकटोरा थाना अंतर्गत राजाजीपुरम टेम्पो स्टैंड के पास बुधवार सुबह घरेलू गैस एजेंसी के ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। आनन-फानन उसे जख्मी हालत में आरएलबी (रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे के मुताबिक, राजाजीपुरम एफ ब्लॉक निवासी पूरन (48) सुबह अपने निजी काम से ई-ब्लॉक टेम्पो स्टैंड की तरफ जा रहा था। जहां घरेलू गैस एजेंसी के अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया।  राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरन को आरएलबी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।