बाराबंकी: कोविड वैक्सीन से बीमार होने की चर्चा से डरे ग्रामीण, बच्चों का टीकाकरण कराने से किया मना
सूरतगंज/ बाराबंकी, अमृत विचार। कोविड वैक्सीन से खतरनाक बीमार होने की चर्चाएं सुनने के बाद पांच घर वालों ने अपने बच्चों को नियमित टीकाकरण किए जाने से मना कर दिया। इसकी सूचना सीएचसी अधीक्षक को दी गई। वहीं गांव पहुंची टीम ने घर वालों को समझा-बुझाकर तीन बच्चों का वैक्सिनेशन कराया।
सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कजियापुर के हाता गांव में मुस्लिम समुदाय के पांच घर वालों के सदस्यों ने बच्चे के टीकाकरण किए जाने से मना कर दिया। तो एएनएम काजल चौधरी ने समझाने बुझाने का प्रयास किया। घर के सदस्य ने बताया कि कोरोना वैक्सीन से हार्टअटैक जैसी बीमारी होने लगी है। ऐसे में हम लोग बच्चों में टीकाकरण नहीं कराएंगे। एएनएम इसकी सूचना सीएचसी अधीक्षक को दी। जिसके बाद बीपीएम मनोज श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डा. संजय कुमार पाण्डेय ने घर वालों को समझा-बुझाकर तीन बच्चों का वैक्सिनेशन कराया। जबकि दो बच्चे बुखार से ग्रस्त थे। जिनका टीकाकरण स्वस्थ होने के बाद कराने की बात कही।
ये भी पढ़ें -वारदात : दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी पर गोली चला लूटी नगदी
