कुत्तों का आंतक : बच्चों समेत नौ लोगों पर हमला, छुट्टा मवेशियों के बीच कुत्ते के हमले बढ़े

कुत्तों का आंतक : बच्चों समेत नौ लोगों पर हमला, छुट्टा मवेशियों के बीच कुत्ते के हमले बढ़े

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात के रायपुर राजा निवासी हबीब अहमद (4) पुत्र रहमत उल्ला, मटेरा के बेलासपुर गांव निवासी अतीश (13) पुत्र हेम राज, कोतवाली नगर के नाजिरपुरा नसीम (40) पुत्र मुस्तकीम, दरगाह थाना क्षेत्र के दरगाह निवासी अरुण (13) पुत्र मोहन, दरगाह थाना क्षेत्र के देवरहा गांव निवासी तुलसी राम (58) पुत्र हरी प्रसाद, कोतवाली नगर के मोहल्ला मीराखेलपुरा पप्पू (50) पुत्र राम अवतार, कोतवाली देहात के मुकाम गांव निवासी राजू पुत्र जयचंद दरगाह कैलाश (7) पुत्र नफीस और हरदी थाना क्षेत्र के अवध नगर भीखू राम (55) पुत्र औतार समेत नौ लोग हमले का शिकार हो गए।

सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। लेकिन यहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज हुआ। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ अनूप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गर्मियों में अक्सर कुत्ते के हमले बढ़ जाते हैं। ऐसे में बचाव और इलाज जरूरी है। बच्चों को कुत्तों से दूर रखें। टीम  अभियान चलाएगी। नगर क्षेत्र में कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं। इनको पकड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए वार्ता होगी। जल्द ही कार्यवाई अमल में होगी।