प्रयागराज : आपरेशन सतर्क' ने राजधानी में पकड़ी अंग्रेजी शराब की खेप

प्रयागराज : आपरेशन सतर्क' ने राजधानी में पकड़ी अंग्रेजी शराब की खेप

प्रयागराज, अमृत विचार।  लोकसभा चुनाव को लेकर चलाई जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत बुधवार की रात आरपीएफ की प्रयागराज जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में एक बड़ी शराब की खेप पकड़ ली। आरपीएफ ने ट्रेन की बोगी में भारी मात्रा में शराब बरामद की। मौके पर कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

 रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट प्रयागराज ने राजधानी एक्सप्रेस से प्रयागराज स्टेशन पर भारी मात्रा में पकड़ी। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिसको लेकर बुधवार क़ी रात भी  प्रयागराज जंक्शन पर अभियान अभियान चलाया जा रहा था। दौरान दौरान गाड़ी सं. 12310 डाउन नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर राजधानी से लावारिस हालत में पड़ी तीन ट्राली बैग से विभिन्न ब्रांड  कीमत लगभग 55 हजार रूपये की अंग्रेजो शराब पकड़ी। जिसमें कुल 48 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गयी। बरामद शराब को राजमणि प्रसाद, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 प्रयागराज को सौंप दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की गयी है।