Farrukhabad: मक्के के खेत में मिला मगरमच्छ, किसानों में दहशत, वन विभाग के कर्मियों ने पकड़कर नदी में छोड़ा
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना कमालगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकरंद नगर बसा नगरा के मजरा सुल्तानपुर में सुरेश चंद्रपाल के मक्का के खेत में सुबह करीब 6:00 बजे उनका पुत्र लालू फसल की सिंचाई के लिए गया और पानी लगना शुरू किया।
जैसे ही वह नाली की मरम्मत करने के लिए बीच खेत में पहुंचा तो उसकी नजर मक्के के खेत में छुपे मगरमच्छ पर पड़ गई और वह चीखने चिल्लाने लगा। शोर गुल सुन कर आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग एकत्र हो गए।
बाद में घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर दरोगा राहुल सक्सेना मोहित कुमार, वनरक्षक सचिन कुमार मौके पर पहुंच गए और 2 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पड़कर खुदागंज में स्थित काली नदी में छोड़ दिया।
