Farrukhabad: दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

Farrukhabad: दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेरश्यामू खां निवासी सहरोज आलम का 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैफ अपने दोस्त अनिरुद्ध प्रताप, अंकुर, जुनैद अंसारी, हर्ष शुक्ला के साथ घर से निकल गया था। यह सभी लोग पांचाल लघाट पर गंगा नहाने गए थे। सभी दोस्त गंगा नहा रहे थे। 

तभी 17 वर्षीय मोहम्मद कैफ, अनुरुद्ध प्रताप, जुनैद अंसारी और हर्ष शुक्ला गंगा में डूबने लगे। तभी गोताखोरों ने देखकर अनुरुद्ध प्रताप, जुनैद अंसारी और हर्ष शुक्ला को गंगा में डूबता हुआ देखकर बाहर निकाल लिया। 17 वर्षीय मोहम्मद कैफ की गंगा में डूबने से मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद मोहम्मद कैफ का शव गोताखोरों ने बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Exclusive: सपना दिखाकर सो गए अधिकारी, अपनी जिम्मेदारी से कर रहे गद्दारी, नगर निगम सदन में पास प्रस्ताव फांक रहे धूल