पहले ईंट से कुचला सिर, फिर खुरपी से काटा गला!... हरदोई पुलिस ने किया बिल्सर हिलेन में की गई हत्या का खुलासा

पहले ईंट से कुचला सिर, फिर खुरपी से काटा गला!... हरदोई पुलिस ने किया बिल्सर हिलेन में की गई हत्या का खुलासा

हरदोई, अमृत विचार। पुलिस ने मूंगफली की रखवाली करने गए युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे अवनीश सिंह ने पुलिस से हुई पूछताछ में बताया कि उसने बब्लू से दो हज़ार रुपये उधार लिए थे,वही रुपये मांगने पर उसका झगड़ा हुआ था और उसी के चलते उसने खेत की रखवाली कर रहे बब्लू के सिर पर पहले ईंट से वार किया फिर खुरपी से उसका गला काट कर उसकी हत्या को अंजाम दिया।

एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि पचदेवरा थाने के बिल्सर हिलेन निवासी राजकुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसका पुत्र बब्लू मंगलवार की रात को मूंगफली की रखवाली करने के लिए गांव के पश्चिम खेत पर गया हुआ था। बुधवार की सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो‌ वहां देखा कि चारपाई पर बब्लू का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसका सिर ईंट से कुचला और किसी धारदार चीज़ से उसका गला कटा हुआ था। इसका पता होते ही वहां सनसनी फैल गई। राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा था कि उसके पुत्र ने उससे पहले ही कहा था कि गांव के अवनीश सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह ने उसे कई बार मार डालने की धमकी दी थी,हालांकि उसने ऐसी धमकी क्यों दी ? तहरीर में इसका कोई ज़िक़्र नहीं किया गया है। 

एएसपी पश्चिमी ने गुरुवार को बताया कि दी गई तहरीर पर अवनीश सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरु हुई और उसी बीच उसे दबोच लिया गया। पुलिस से हुई पूछताछ में अवनीश ने बताया था कि उसने बब्लू से दो हज़ार रुपये उधार लिए थे,वह अपने रुपये मांग रहा था। जिस पर मगंलवार की रात में उससे झगड़ा हुआ था। उसके बाद बब्लू‌ अपने खेत पर पहुंचा,जहां उसने पहले तो उसके सिर पर ईंट से वार किया फिर पास में रखी खुरपी से उसका गला काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। एएसपी पश्चिमी ने बताया कि अवनीश की निशानदेही पर छिपा कर रखी गई खुरपी बरामद कर ली गई है।

ये भी पढ़ें -Video: बहराइच अस्पताल में लगा विशालकाय पेड़ गिरा, दर्जनों बाइक क्षतिग्रस्त-टला बड़ा हादसा

ताजा समाचार

'कश्मीर में आतंकवाद छद्म लड़ाई तक सीमित,जड़ से मिटायेगी सरकार', बैठक में बोले अमित शाह
UPSC Exam 2024: रीजनिंग और गणित के सवालों ने उलझाया, जानें यूपीएससी परीक्षा में किस विषय के प्रश्न रहे आसान
बदायूं: गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
रायबरेली: मां ने गला दबाकर दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर फंदा लाकर दी जान, जानें वजह
शाहजहांपुर: गढ़िया रंगीन में दो किशोर और दातागंज बदायूं एक युवक की रामगंगा में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम
Kanpur Ghatampur Suicide: शराब पीने के लिए युवक ने पत्नी से मांगे रुपये, मना करने पर फांसी लगाकर दी जान, पढ़ें पूरी खबर