हरदोई में भीषण हादसा: ट्रक से कुचल कर 3 मोपेड सवारों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
मल्लावां-कन्नौज रोड पर मगरहा मोड़ पर हुआ हादसा
हरदोई। कन्नौज से सण्डीला जा रहे ट्रक ने मगरहा मोड़ पर तीन मोपेट सवार लोगों को टक्कर मारते हुए उन्हे कुचल दिया। शुक्रवार की सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में दो की वहीं पर मौत हो गई। जबकि तीसरे ने सीएचसी पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह साण्डी थाने के संजलापुर निवासी 50 वर्षीय मलिखान पुत्र चेतराम,हरपालपुर थाने के बरसोइया निवासी 45 वर्षीय लल्ला भइया पुत्र छोटेलाल व हरपालपुर कस्बा निवासी 45 राम मंगल पुत्र देवी दयाल मोपेट से मल्लावां से कन्नौज की तरफ जा रहे थे, उसी बीच मगरहा मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी।

जिसमें मलिखान व लल्ला भइया की वहीं पर मौत हो गई,वही एम्बुलेंस-108 से मल्लावां सीएचसी ले जाए जा रहे राम मंगल ने रास्तें में दम तोड़ दिया। इसका पता होते राघौपुर चौकी इंचार्ज संजय कुमार राय व एसआई मान सिंह वहां पहुंच कर हादसे की जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:-मीरजापुर: बारात से लौट रहे दो बाइक सवार लोगों की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत
