रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गो तस्कर घायल, दूसरा फरार

रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गो तस्कर घायल, दूसरा फरार

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गो तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा गो तस्कर मौका पाकर फरार हो गया। घायल को पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुरुवार रात को थाना सिविल लाइन संजीवनी हास्पिटल के सामने रामपुर-बरेली बाईपास पर ग्राम अलीनगर जनूबी रोड पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग करते समय दो व्यक्ति बाइक पर आते दिखायी दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

rampur 1

पुलिस ने खुद को बचाते हुए पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें एक बदमाश नादिर उर्फ काला पुत्र नासिर निवासी लाल मस्जिद अजीतपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।  गो तस्कर नादिर उर्फ काला के कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस एक बाइक मिली है। घायल बदमाश नादिर उर्फ काला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: धार्मिक स्थल के सेवादार को सुरक्षा देने की हो रही कवायद, हत्या की जताई आशंका