मुरादाबाद : चरस चाहिए या फिर डोडा-गांजा...यहां सब मिलेगा
पुलिस के लिए चुनौती, मुरादाबाद में रोकनी होगी मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा में आपूर्ति हो रही है। इधर, लोकसभा चुनाव की दृष्टि से 2024 की शुरूआत से ही पुलिस अलर्ट रही है। इस बीच में जो कार्रवाई हुई है, उसके आंकड़े चौकाने वाले हैं। जी हां, इन चार महीनों में पुलिस ने कुल 1.70 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। जितने मूल्य के मादक पदार्थों को पुलिस ने बरामद कर लिया है, उससे कहीं अधिक मूल्य का सामान सप्लायर चोरी-छिपे से गंतव्य स्थल पर पहुंचाने में कामयाब भी रहे हैं।
जाहिर है कि मुरादाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा काम है, जो पुलिस के लिए चुनौती बना है। इस मामले में पूर्व में डीआइजी मुनिराज जी भी स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने एक मुलाकात में कहा था कि पड़ोस में उत्तराखंड है। सीमावर्ती जिलों से मुरादाबाद मंडल के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायतें रहती हैं। वैसे इस तस्करी पर पुलिस ने काफी कुछ विराम भी लगाया है।
आम चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में पुलिस एक जनवरी से ही अभियान तौर पर काम कर रही है। इस बीच में पुलिस की कार्रवाई के जो नतीजे सामने आए हैं। उसके मुताबिक चरस, स्मैक व अन्य मादक पदार्थ भारी मात्रा में बरामद हुए हैं। बरामद पदार्थों का बाजार मूल्य 1,69,80,725 रुपये आकलित किया गया है।
तस्करी में 131 मामले दर्ज
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि जनवरी से अब तक एनडीपीएस की कार्रवाई पर चर्चा कर तो इस बीच में मादक पदार्थों की बिक्री में 131 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 138 अभियुक्त बने हैं। इन्हें जेल भेजा गया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
बरामद हुई मादक पदार्थों की सामग्री
सामग्री - मात्रा (किग्रा)
गांजा - 28.349
चरस - 22.003
डोडा - 33.23
अन्य - 21.164
स्रोत : पुलिस लाइन चुनाव कार्यालय।
ये भी पढ़ें : सलाउद्दीन हत्याकांड : अहशाब को पकड़ने में असफल रही पुलिस, कोर्ट में किया सरेंडर
