बलरामपुर: जिले के 1260 बूथों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। श्रावस्ती लोकसभा तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुक्रवार को 1260 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। मतदान कर्मी आवश्यक प्रपत्र तथा ईवीएम मशीन के साथ बसों में सवार होकर मत देय स्थलों के लिए निकल रहे हैं। डीएम अरविंद सिंह मौके पर मौजूद रहकर लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-श्रावस्ती: मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां, 844 बूथों पर पडेंगे वोट

लोकसभा सीट से जुड़ी जिले की भिनगा और श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान कराया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। जिले की भिनगा और श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्रों में 25 मई को 844 बूथों पर मतदान कराया जायेगा। सभी पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट में ईवीएम व वीवीपैट सहित मतदान सामग्री देने की व्यवस्था की गई है। 

संबंधित समाचार