श्रावस्ती: मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां, 844 बूथों पर पडेंगे वोट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रावस्ती। लोकसभा सीट से जुड़ी जिले की भिनगा और श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान कराया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। जिले की भिनगा और श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्रों में 25 मई को 844 बूथों पर मतदान कराया जायेगा। सभी पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट में ईवीएम व वीवीपैट सहित मतदान सामग्री देने की व्यवस्था की गई है। 

साथ ही पोलिंग पार्टियों को लाने ले जाने के लिए विकास भवन और एआरटीओ कार्यालय के पीछे खाली पड़े मैदान से 238 बसों का इंतजाम किया गया है। चुनाव में कुल 3376 कार्मिकों को लगाया गया है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। डीएम कृतिका शर्मा व एसपी घनश्याम चौरसिया ने भ्रमण करके जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई में भीषण हादसा: ट्रक से कुचल कर 3 मोपेड सवारों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार