रामपुर : चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बरेली जनपद का रहने वाला है मृतक, दो वर्ष से चीपड़ फैक्ट्री में कर रहा था चौकीदारी
रामपुर,अमृत विचार। चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद लोग मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस भी आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंज क्षेत्र के बगी गांव में स्थित चीपड़ फैक्ट्री में करीब 50 साल का इरफान नाम का व्यक्ति चौकीदारी करता था। सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि उसकी पीटकर हत्या कर दी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना गंज प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक बरेली का रहने वाला है। इसके अलावा उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। करीब दो साल से यहां पर चौकीदारी कर रहा था। उसके सिर में चोट के निशान है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: प्रेम विवाह रचाने वाली महिला का पति दो दिन से लापता, फुफेरे देवर पर लगाया आरोप
