रामपुर : दहेज में दस लाख और कार नहीं मिलने पर महिला को घर से निकाला, छह लोगों पर केस दर्ज
महिला ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, शादी के कुछ समय बाद शुरू हुआ पैसे के लिए रार
रामपुर,अमृत विचार। दहेज में दस लाख रुपये और कार नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट करके घर से निकाल दिया। महिला ने थाने में पति सहित छह लोगों पर केस दर्ज कराया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला का कहना है कि 14 माह पहले उसका विवाह विष्णु विहार निवासी अमित से हुआ था। शादी के कुछ समय के बाद ही ससुराल वालों ने उससे दहेज में कारोबार के लिए दस लाख रुपये की मांग कर दी थी। मांग पूरी नहीं होने पर उसको पीटकर घर से निकाल दिया। उसके बाद वह मायके आ गई। उसने सारा मामला परिजनों को बताया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
