विद्वान और बहादुर थे इब्राहिम रईसी: मौलाना मोहसिन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। इब्राहिम रईसी विद्वान एवं बहादुर व्यक्ति थे जिन्होंने दुनिया को जुल्म एवं अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने का हौसला दिया। 3 वर्ष के अपने राष्ट्रपति के छोटे से कार्यकाल में जहां उन्होंने अपने मित्र देशों से संबंध मजबूत किये, वहीं उन्होंने छोटे एवं कमजोर देशों पर अन्याय एवं जुल्म करने वाले शक्तिशाली देशों की आंखों में आंखें डालकर बात की।

यह बातें मौलाना मोहसिन ने हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए अयातुल्लाह सैयद इब्राहिम रईसी राष्ट्रपति-ईरान, अयातुल्लाह सैयद मोहम्मद अली हाशिम-इमाम ए जुमा, डॉक्टर हुसैन अमीर अब्दुलहियान विदेश मंत्री-ईरान, डॉक्टर मालिक रहमती, सरदार सैयद मेहंदी मूसवी एव उनके साथियों के गम में आयोजित शोक सभा एवं मजलिस-ए-अजा मे व्यक्त की। 

बज्म-ए-अब्बासिया एवं प्रबन्ध समिति मोती मस्जिद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए मौलाना जाफर रजा इमाम-ए-जुमा  ने इब्राहिम रईसी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि रईसी ने दीन पर चलते हुए बहादुरी के साथ विकसित ईरान को विश्व पटल पर प्रस्तुत किया। शोक सभा का प्रारंभ मुहम्मद खादिम ने तिलावत ए कुरान से किया। 

अली हैदर एवं हम्जा अकबरपुरी ने ताजियती कलाम पेश किए। शोक सभा का संचालन मोती मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मिर्जा शहाब शाह ने किया। आए हुए गम जदा मेहमानों को धन्यवाद मिर्जा साजिद रजा सचिव- मोती मस्जिद एवं नवाब आफताब आलम सचिव-बज्म ए अब्बासिया ने दिया।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: दोस्त की हत्या करने वाला हत्यारोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, जानें वजह

संबंधित समाचार