सुलतानपुर: नहीं हाजिर हुए राहुल गांधी, अब मामले में सुनवाई 7 जून को होगी 

सुलतानपुर: नहीं हाजिर हुए राहुल गांधी, अब मामले में सुनवाई 7 जून को होगी 

सुलतानपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दौरान बंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के प्रेसवार्ता के दौरान तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आरोपित  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल के मामले में सोमवार को विशेष कोर्ट में हाजिर नही हुए। उनके वकील काशी प्रसाद शुक्ल ने राहुल गांधी के चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए हाजिरी माफी का प्रार्थनापत्र एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में दिया। 

वहीं परिवादी के वकील संतोष पांडेय ने घोर विरोध दर्ज कराते हुए अदालत में बयान न दर्ज करने के लिए राहुल गांधी पर वारंट जारी करने की मांग कोर्ट से की। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने राहुल गांधी के बयान दर्ज करने के लिए अंतिम अवसर देते हुए 7 जून की  तारीख नियत की है।

कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया गया था। मामले में राहुल गांधी की जमानत कोर्ट से हो चुकी है जिसमें सोमवार को उनका बयान विशेष कोर्ट में दर्ज किए जाने के लिए तारीख नियत थी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्रामीण के मकान से चोरों ने नकदी समेत साढ़े चार लाख की संपति की पार