Good news: आखिरकार सफाईकर्मियों को मिली सुरक्षा किट, बोले- Thank you अमृत विचार

Good news: आखिरकार सफाईकर्मियों को मिली सुरक्षा किट, बोले- Thank you अमृत विचार

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार। नगर पंचायत रामसनेहीघाट में सफाई कर्मचारियों के पास सुरक्षा के नाम पर दस्ताने, माॅक्स, जैकेट, डस्टर और जूते समेत अन्य सेफ्टी उपकरण तक नहीं थे। जिसकी खबर अमृत विचार ने 11 मई को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग अपनी कुंभकरणी नींद से जागा। और आखिरकार नगर पंचायत गठन के 4 साल और नगर पंचायत चुनाव के एक साल बाद 14 वार्डों की साफ-सफाई के लिए तैनात 40 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधित किट वितरण किया गया। 

ईओ धीरज कुमार सिंह के आदेशानुसार सफाई नायक साहुल वाल्मीकि और राम सुफल के द्वारा सफाई कर्मचारी संतोष, ओम, मनोज, विशाल, विश्वनाथ सहित सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरण की गईं। सुरक्षा किट में सफाई कर्मचारियों को दस्ताने, हाई विजबिलिटी रेडियम रिफ्लेक्टिव सेफ्टी जैकेट, हेलमेट, डस्टर, जूते और माॅक्स सहित अन्य सामान शामिल हैं। वहीं सेफ्टी किट मिलने के बाद सभी सफाई कर्मचारियों ने अमृत विचार अखबार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें सुरक्षा किट मिल गई है। जिससे साफ सफाई करने में काफी आराम हो गया है।

ये भी पढ़ें -Video: लखनऊ में 44 डिग्री पहुंचा तापमान, झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल