मतगणना : मुंडेरा मंडी में परिंदों पर भी पैनी नजर, 28 से 6 जून तक बंद
प्रयागराज, अमृत विचार। मुंडेरा सब्जी-फल मंडी के स्ट्रांग रूम के एक कमरे में कुत्ते के घुसने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने 28 मई से छह जून एक मुंडेरा मंडी को बंद कर दिया गया है। साथ ही आढ़तियों को मंडी से सब्जी और फल रात तक बाहर निकालने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह का आदेश जारी होने के बाद मंडी के सब्जी और फल कारोबारियों में खलबली मच गई है। इससे पहले प्रशासन ने 22 से 26 मई और 31 मई से छह जून तक मंडी बंद करने का आदेश दिया था। पहले चरण में पांच दिन की बंदी के बाद सोमवार को मंडी खुली। प्रशासन ने 22 से 26 मई और 31 मई से छह जून तक मंडी बंद करने का आदेश दिया था। मंडी खुली रहने की उम्मीद में आढ़तियों ने बाहर से सब्जी और फल मंगा लिया। अब आढ़ती समझ नहीं पा रहे हैं कि बाहर से आ रही सब्जी और फल को वह कहां रखेंगे।
इसके अलावा पहले चरण की बंदी के बाद सब्जी और फल की गाड़ियां सुबह मंडी पहुंच गयी।
नगर मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी
नवनीत सिंह चहल ने मंडी परिसर को सील करने का आदेश जारी किया है। मंडी में ईवीएम के साथ स्टेशनरी के कमरे में कुत्ता घुस गया था।
इसी के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले बंद करने का निर्देश दिया है। मुंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि इस निर्णय से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। मंडी के व्यापारियों ने 30 मई तक सब्जी और फल मंगाया है। अगले तीन दिन में देश के अलग- अलग हिस्से से आने वाली सब्जी और फल तो सड़ जाएंगे। जिससे मंडी के व्यापारी और किसान परेशान है।
ये भी पढ़ें -गोमतीनगर के अपार्टमेंट में मिला गोह, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
