मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता : बहराइच की सविता को मिला गोल्डन हार्ट का ताज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन पुणे में हुआ। क्वीनीफाइड आईएनसी की फाउंडर और सीईओ प्रीति यादव की तरफ से कराई गई इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के अलग अलग राज्यों से महिलाओं को चुना गया था। जिसमे यूपी ईस्ट से बहराइच की सविता वर्मा को इस प्रतियोगिता में जगह मिली थी। 

पुणे के हयात रेजेंसी में इस प्रतियोगिता का फिनाले आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य जगदीश चंद्रा रहे। मिसेज इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में सविता वर्मा को गोल्डन हार्ट के खिताब से नवाजा गया और उन्हें ताज पहना कर सम्मानित किया गया।

बहराइच पहुंचने पर सविता वर्मा का लोगों ने स्वागत किया। गोल्डन हार्ट का खिताब जीतने के बाद सविता वर्मा ने कहा की नारी सशक्तिकरण की दृष्टि से ये प्रतियोगिता बहुत ही महत्वपूर्ण थी, महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। घर परिवार संभालने के साथ साथ अब महिलाएं अपनी प्रतिभा को भी दुनिया के सामने ला रहीं है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत

संबंधित समाचार