'परमात्मा से मिलने जा रहे हैं...,' घर में लेटर छोड़कर मुजफ्फपुर की तीन लड़कियों ने मथुरा में किया था सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा। बिहार के मुजफ्फरपुर में 13 मई को तीन लड़कियां गायब हो गई थीं। पांच दिन पहले तीनों लड़कियों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस के जांच करने के बाद पाया कि लड़कियों मुजफ्फपुर की रहने वाली हैं। एक लड़की ने घर पर एक चिट्ठी छोड़ दी थी, जिसमें लिखा था कि वे परमात्मा से मिलने जा रहे हैं और उन्हें खोजने की जरूरत नहीं है। तीनों लड़कियों का नाम  माही (16), गौरी (14) और माया (13) था।

चिट्ठी में लड़की ने लिखा है कि बाबा ने हमें बुलाया है और हम हिमालय जा रहे हैं। उन्हें खोजने की जरूरत नहीं है और यदि खोजबीन की कोशिश की तो वह जहर पी लेंगी। इस वजह से उन्हें ढूंढने की कोशिश नहीं की गई। जब पांच दिन पहले ट्रेन से कटकर मौत की खबर परिजनों को चली तो कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Mathura News: दबंगों ने पुलिस पर किया हमला, दरोगा का गिरेबान पकड़ा...वर्दी फाड़ी

संबंधित समाचार