कासगंज: नाबालिग को तमंचा दिखाकर दी दुष्कर्म करने की धमकी, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फेसबुक पर आरोपी ने किशोरी के साथ किया फोटो वायरल 

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव में गांव के ही युवक ने नाबालिग को तमंचा दिखाकर दुष्कर्म करने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी फेसबुक आइडी पर किशोरी के साथ फोटो भी वायरल कर दिया। मामले में पिता ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। 

थाना अमांपुर के गांव के व्यक्ति ने गांव के ही युवक नन्हें पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी बेटी को बहला फुसला लिया है और तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दे रहा है। साथ ही घर पर बताने पर पूरे परिवार सहित हत्या कर देने की भी चेतावनी दे रहा है।

आरोप है कि बीती 18 मई को आरोपी ने अपनी फेसबुक आइडी पर 12 वर्षीय नाबालिग के साथ अपना फोटो भी वायरल कर दिया। समझाने-बुझाने पर भी आरोपी नहीं मान रहा है। पिता ने मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना अमांपुर में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच और आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले पहुंची कासगंज आरपीएफ की टीम

संबंधित समाचार