बरेली: एडी हेल्थ को औचक निरीक्षण में पूरे नहीं मिले जीवन रक्षक उपकरण, मांगा जवाब

मेडिकल स्टोर में कई दवाओं के स्टाॅक का नहीं हो सका मिला

बरेली: एडी हेल्थ को औचक निरीक्षण में पूरे नहीं मिले जीवन रक्षक उपकरण, मांगा जवाब

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल का गुरुवार दोपहर अपर निदेशक स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) डॉ. पुष्पा पंत ने औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में जीवन रक्षक उपकरण पूरे नहीं मिले। इस पर एडी ने नाराजगी जताई।

इमरजेंसी वार्ड पूरी तरह से भरा हुआ था। एडी ने मरीजों से इलाज और सुविधाएं के बारे में पूछा। उन्होंने फायर उपकरण चेक किए जो ठीक मिले। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के ऊपरी मंजिल पर बने कोल्ड रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फीमेल मेडिकल वार्ड में स्टाफ नर्स पूनम से दवाओं के रखरखाव की जानकारी ली। स्टाफ नर्स ने बताया कि इमरजेंसी दवा किट समेत अन्य दवाएं मौजूद हैं। मेडिसन स्टोर में दवाओं की उपलब्धता और स्टॉक की जानकारी पर कई दवाओं के स्टॉक का मिलान नहीं हो सका। एडी हेल्थ ने संबंधित अधिकारी से जवाब तलब कर रिपोर्ट मांगी है।

शौचालय मिला चोक, एजेंसी को नोटिस जारी
एडी ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो अस्पताल प्रबंधन की पोल खुल गई। यहां तीमारदारों के उपयोग के लिए बनाए गए शौचालय चोक थे और परिसर में भी भीषण गंदगी पसरी हुई थी। उन्होंने एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा केा निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करें।

ये भी पढ़ें- बरेली: कैंसर पीड़ित के घर में घुसकर दबंगो ने की मारपीट, महिलाओं के साथ की अभद्रता