Kanpur News: एसी पड़ा ठंडा तो यात्री हुए गर्म...सेंट्रल पर ढाई घंटा रुकी रही ट्रेन, अधिकारियों से जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में एसी ठीक होने के बाद टेक्निकल टीम को ट्रेन के साथ भेजा गया

कानपुर, अमृत विचार। तपती गर्मी में गुरुवार को सूबेदारगंज से सिकंदराबाद जाने वाली 041 21 स्पेशल ट्रेन का एसी खराब हो गया। ट्रेन के तीन कोच ऐसे थे जिनमें एसी कोच को ठंडा नहीं कर पा रहा था। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को सेंट्रल पर तब तक रोके रखा जब तक एसी ठीक नहीं हो सका। सेंट्रल से ट्रेन लगभग ढाई घंटे बाद रवाना हो सकी। ट्रेन के साथ रेलवे की एक टेक्निकल टीम भी रवाना की गई।

सेंट्रल पर ट्रेन के पहुंचते ही नाराज यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था कि उनके कोच के एसी लगभग दो घंटे से काम नहीं कर रहे हैं। इसके चलते उन लोगों को गर्मी में यात्रा करना पड़ रहा है। इस बीच ट्रेन के चलने पर यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दी। ट्रेन के आगे न बढ़ने की सूचना पर प्लेटफॉर्म तीन पर रेलवे अधिकारी व सुरक्षा बल भी पहुंच गया।

यात्रियों को आक्रोश को देखते हुए तुरंत ही तकनीक टीम की ओर से कोच के एसी को दुरुस्त किया जाने लगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चार्जिंग न लेने पर एसी में समस्या आई थी जिसे ठीक कर दिया गया है। इस पर यात्रियों को भरोसा नहीं हुआ जिसपर टेक्निकल टीम को ट्रेन के साथ रवाना किया गया। सेंट्रल पर शाम सात बजे पहुची ट्रेन हंगामा व मरम्मत की वजह से ढाई घंटे बाद 9:37 बजे रवाना हो सकी।

चार समर स्पेशल ट्रेनों की पांच ट्रिप निरस्त

रेल प्रशासन ने घंटों लेट चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों में से चार को निरस्त करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पूर्व तय शेड्यूल में पांच-पांच दिन नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री अपना नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं। रेलवे की ओर से निरस्त की गई ट्रेनों में 02351 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 1, 8, 15, 22 और 29 जून को नहीं चलेगी।

इसी तरह 02352 आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस 2, 9, 16, 23 और 30 जून को निरस्त की गई है। ट्रेन संख्या 03635 गया-आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन 1, 8, 15, 22 और 29 जून को नहीं चलेगी। उधर 03636  आनंद विहार-गया समर स्पेशल एक्सप्रेस 2, 9, 16, 23 और 30 जून को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डांस सिखाने के बहाने स्कूल में चौथी की छात्रा से टीचर ने किया था दुष्कर्म...कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा

संबंधित समाचार