RTE 2024:प्रावइेट स्कूलों में निशुल्क एडमिशन का अभी भी है मौका, कल से शुरू होंगे आवेदन, जानिए कब तक चलेगी अंतिम प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत प्राइवेट विद्यालयों में गरीब बच्चों की निशुल्क आवेदन प्रक्रिया का चौथा चरण 1 जून से शुरू हो जायेगा। ऐसे में बीते तीन चरणों में आवेदन से चूके गरीब बच्चों लिए ये अंतिम मौका है। बेसिक शिक्षा विगभा की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि आवेदन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी हैं। अभिभावकों को आनलाइन आवेदन के लिए rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि किसी भी प्रकार से त्रुटि न होने पाये। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित है। बता दें कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क प्रवेश देने का नियम है।
 
28 जून को निकाली जायेगी लॉटरी
चौथे व अंतिम चरण में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 जून तक आवदेनों का सत्यापन पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद 28 जून को लॉटरी निकाली जायेगी। लॉटरी में चयनित बच्चो का नाम भी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।
 
पांच स्कूलों का विकल्प दें अभिभावक
अधिकारियों ने कहा कि अभिभावक जब भी बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन करें तो उसमें निकट के पांच स्कूलों का विकल्प दिया जाये ताकि प्रवेश में आसानी हो और पहला विकल्प न भी मिल पाये तो दूसरे विकल्प को चुनना होगा।
 
तीन चरणों में हुआ 18 हजार से अधिक बच्चों का चयन
राजधानी में आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 18 हजार से अधिक बच्चों का चयन हुआ है। इन बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। आरटीई जिला समन्वयक अखिलेश अवस्थी ने बताया कि सभी चयनित बच्चों का प्रवेश कराया जा रहा है।
 
कोट.........
"आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश लिए जो बच्चे छूट गये हैं उनके लिए चौथा और अंतिम चरण 1 जून से शुरू होगा। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे के लिए आवेदन कर सकते हैं"
राम प्रवेश बेसिक शिक्षा अधिकारी

संबंधित समाचार