Kanpur: 250 करोड़ खर्च फिर भी बिजली का रोना बरकरार, RDSS योजना के तहत अब तक सिर्फ 47 फीसदी ही काम पूरा
कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी की वजह से स्मार्ट सिटी के अधिकांश लोगों को दिन और रात बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। केस्को का दावा है कि वह एक साल में बिजली व्यवस्था में सुधार कार्य में 250 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। जमीनी हकीकत में इसका लाभ उपभोक्ताओं को न के बराबर मिल रहा है, क्योंकि शहर में बिजली की समस्या काफी है।
केस्को आरडीएसएस योजना के तहत पहले चरण में 475 करोड़ रुपये से पूरे शहर में कार्य करा रहा है। योजना के तहत अंडर ग्राउंड केबल डालने, एबी केबल, 11 केवी केबल, ओवरहेड में एक्सएलवी केबल और लंबे फीडरों को छोटा करने समेत आदि कार्य किए जा रहे हैं। योजना के तहत शहर के अधिकांश जगहों पर गड्ढे खोद दिए गए हैं और संबंधित क्षेत्र में कार्य की वजह से सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल की जा रही है।
हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने चार जून तक प्लांटेड शटडाउन पर रोक लगा रखी है। शहर में करीब डेढ़ साल से चल रहा योजना के तहत कार्य 47 फीसदी ही पूरा हो सका है। इसके अलावा शहर में बिजनेस प्लान पर भी कई विद्युत संबंधित कार्य कराए गए हैं। लेकिन जमीनी हकीकत में इसका फायदा वर्तमान में उपभोक्ताओं को मिलता नजर नहीं आ रहा है।
250 करोड़ में ये हुए हैं कार्य
केस्को मुख्य अभियंता सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक एक साल में आरडीएसएस व बिजनेस प्लान के कार्यो में अभी तक करीब 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। आरडीएसएस के तहत एबी केबल, 11 केवी केबल, ओवरहेड में एक्सएलवी केबल, लंबे फीडरों को छोटा करने, भूमिगत केबल बिछाने आदि कार्य 47 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बिजनेस प्लान में वितरण ट्रांसफार्मर, एलटी टेनलेस लगाने, 11 हजार के उचित क्षमता वाले टूल बॉक्स लगाने और 82 नए ट्रांसफार्मर लगाने समेत आदि कार्य किए गए हैं और अन्य कार्य कराए भी जा रहे हैं।
