ठाकुरद्वारा में किसान की गोली मारकर हत्या
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा/अमृत विचार। धान की गहाई करते एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान अपने ट्रैक्टर से एक ग्रामीण के खेत में गहाई कर रहा था। आरोप है कि शराब के नशे में उसी ग्रामीण ने किसान को सटाकर गोली मार दी। घटना के बाद वह काफी देर तक खेत पर ही तड़पता …
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा/अमृत विचार। धान की गहाई करते एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान अपने ट्रैक्टर से एक ग्रामीण के खेत में गहाई कर रहा था। आरोप है कि शराब के नशे में उसी ग्रामीण ने किसान को सटाकर गोली मार दी। घटना के बाद वह काफी देर तक खेत पर ही तड़पता रहा। अन्य मजदूरों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे सीएचसी लेकर गए, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी फरार है। यह वारदात देर शाम ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला में हुई।
गांव निवासी अजय उर्फ बाबू किसान थे। इसके अलावा उनका खुद का ट्रैक्टर भी था। बताते हैं कि गांव निवासी एक ग्रामीण ने अजय को खेत में धान की गहाई करने के लिए बुलाया था। देर शाम अजय ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और गहाई करने लगे। इस बीच अन्य मजदूर भी वहां पर मौजूद थे। बताते हैं कि इस बीच खेत स्वामी शराब पीकर आया और अजय से किसी बात पर बहस करने लगा। विवाद बढ़ा तो नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
आरोप है कि तैश में आकर खेत स्वामी ने सटाकर अजय को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मजदूरों ने फायर की आवाज सुनी तो वह मौके की ओर भागे। जिस पर आरोपी खेत स्वामी सभी को धमकाते हुए फरार हो गया। बाद में मजदूरों ने परिजनों को सूचना दी तो आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंच गया। बताते हैं कि जब तक परिजन पहुंचे, खून अधिक निकलने से वह मरणासन्न हो गया था। परिजन तुरंत उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को तलाश भी किया लेकिन वह हत्थे नहीं लगा। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी कुछ दिनों पहले ही एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था।
