कासगंज: जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की धीमी गति पर डीएम ने जताई नाराजगी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गंजडुंडवारा के स्वास्थ्य अधीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण

कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य तथा अतंर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। डीएम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। गंजडुंडवारा में जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में शिथिलता मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा स्वास्थ्य अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। 

डीएम ने सुधा वर्मा ने बैठक में जनपद रैंकिंग, विकास आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई। डीएम ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गंजडुंडवारा में भुगतान फीसद कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी और एमओआईसी को निर्देश दिए कि 15 दिन मे ई-कवच एप की एक मीटिंग कर लें। 

डीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोगय योजना के अंतर्गत सभी एमओआईसी लिस्ट बनाकर दे कि कितने लाभार्थी नहीं मिले। डीएम ने सभी सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ सचिन ने कहा कि किसी भी अस्पताल में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। सीएमओ द्वारा जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्रों के उपयोग, उनकी वस्तु स्थिति, के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने सीआरएस पोर्टल पर जन्म, मृत्यु की घटनाओं को समय से पंजीकृरण कराने के निर्देश दिए। और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के उपयोग के बारे में बताया। जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, बीएसए राजीव कुमार, सीएमएस डा. संजीव सक्सेना, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित सभी निकायों के अधिकारी एसडीएम मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते दिखे चोर को गोदाम स्वामी ने ललकारा

संबंधित समाचार