पीलीभीत: अचानक बदला मौसम, आंधी के बाद तेज बारिश...जलभराव ने बढ़ाई आगे की चिंता 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार: पिछले कई दिनों से नौतपा के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी से तराई वासियों को कुछ राहत मिली। अचानक बदला मौसम का मिजाज भले कुछ आफत लेकर आया लेकिन गर्मी से राहत दे गया। आंधी बारिश के दौरान सड़कों पर सन्नाटा  पसरा रहा। 

रोज की तरह शनिवार को भी दिनभर चुभती गर्मी जनपद वासियों को बेहाल करती रही।  दोपहर में तो सड़कों पर निकलना ही दुभर हो गया था। शाम छह बजे के बाद ही मौसम का मिजाज बदलने का अंदेशा हो गया था। हवा तेज हो गई थी। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक तेज आंधी आधी आई। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई।  

करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। जिसके बाद गर्मी से कुछ राहत मिल गई। मगर, आने वाले मानसून में नगर पालिका के लिए चुनौती का भी इशारा गलकर गई। कई स्थानों पर जलभराव हुआ। फाल्ट के बाद बिजली व्यवस्था भी कुछ लड़खड़ा गई। कई जगह पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गई। सड़कों पर आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित रहा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बाघ हमले से प्रभावित गांवों में पीटीआर लगवाएगा हेल्थ कैंप, रेडक्रास सोसायटी का रहेगा सहयोग

संबंधित समाचार