पीलीभीत: दो दिन तक ठप रहेगा सारथी पोर्टल...नहीं बन सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, अब चार जून से बुक होंगे स्लॉट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद सभी डीएल से संबंधित सभी कार्य सारथी पोर्टल से रहे हैं। मगर कई दिनों से सर्वर डाउन होने की समस्या के चलते आवेदकों को चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। लेकिन सर्वर काम न करने की वजह से कार्यालय के कर्मचारी और कैफे संचालक बेबस हैं। 

अब शासन की ओर से सारथी पोर्टल का वर्जन अपग्रेड करने के लिए दो दिनों के लिए इस पोर्टल को पूर्णतया बंद करने का पत्र जारी किया है। जिस वजह से अब लाइसेंस से संबंधित कार्य या स्लॉट बुक करने का काम चार जून के बाद ही हो सकेगा। जिस वजह से नए लाइसेंस धारकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 जनपद के परिवहन विभाग के उपसंभागीय कार्यालय में प्रतिदिन 50 से  60 ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं। इसमें लर्निंग, स्थाई, नवीनीकरण और सुधार कार्य कराए जाते हैं। डीएल बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद 15 दिन बाद की तारीख मिलती है। इसलिए लोग आवेदन करने के साथ ही मिलने वाली तारीख को लेकर पूरा शेड्यूल रखते हैं। जिससे उनका डीएल बनवाने में कोई समस्या न होने पाए। 

यह सभी काम शासन की ओर से निर्धारित किए गए सारथी पोर्टल पर किए जाते हैं। लेकिन बीते कई दिनों से सारथी पोर्टल अपग्रेड होने के कारण सर्वर डाउन चल रहा है। जिस पर आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। अगर आवेदन हो जा रहा है, तो ऑनलाइन फीस नहीं जमा हो रही है। जिस वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

सर्वर को अपडेट करने के बाद अब परिवहन विभाग के तकनीकी निदेशक पीयूष श्रीवास्तव की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि  स्मार्ट चि प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया के वर्जन को अपग्रेड कर वर्जन -2 में अपडेट किया जाना है। साथ ही डाटा मिसमैच की समस्या का दूर करने का कार्य किया जाना है। जिससे ठीक करने में दो दिन का वक्त लगेगा। 

इसलिए शासन की ओर से दो और तीन जून तक सारथी पोर्टल पूरी तरह से बंद रहेगा। जिस पर कोई भी लाइसेंस संबधित कार्य नहीं हो सकेगा। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सारथी पोर्टल को अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है। इसलिए दो और तीन जून को कोई भी स्लॉट बुक नहीं होगा। अपग्रेड होने के बाद चार जून से लाइसेंस प्रक्रिया चालू  होगी।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: CCTV कैमरों की निगरानी में मतगणना स्थल तक लाई जाएंगी EVM...जानें किस तरह मिलेगी प्रत्याशी, एजेंट और मतगणना कार्मिकों को एंट्री

 

 

संबंधित समाचार