पीएम मोदी की जीत के लिए प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं ने की दुआ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने रविवार को दुआ की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की मंत्री निगत खान के नेतृत्व में करेलाबाद मीरापुर क्षेत्र की मुस्लिम समाज की महिलाओं ने नमाज अता कर मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ मांगी है। उनका कहना है कि पीएम मोदी के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित हैं। उनका कहना है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए तीसरी बार देश में मोदी सरकार के गठन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी है। 

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने हम महिलाओं के लिए बिना भेदभाव किए बहुत कुछ किया है। उनका कहना है कि दूसरी मुस्लिम महिलाओं को मोदी के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक किया और मतदान के लिए उन्हें बूथ तक ले जान का भी कार्य किया। महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की केसरिया रंग वाली टोपी सिर पर धारण करके नरेन्द्र मोदी के लिए अल्लाह से दुआ की। टोपी के ऊपर कमल का फूल छपा है। उन्होंने अपास में मिठाई भी एक दूसरे को खिलाई। उनके हाथ में मोदी का मुखौटा भी नजर आ रहा था।

ये भी पढ़ें -सिक्किम विधानसभा चुनाव: एसकेएम की प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी, 21 सीट पर दर्ज की जीत

संबंधित समाचार