पीलीभीत: फंदे से लटका मिला युवक का शव, किराने की दुकान पर करता था काम...मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई।उसका शव किराए के मकान में अपने ही कमरे में फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। परिवार में युवक की मौत के बाद चीख पुकार मची रही।

कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर के रहने वाले बृजेश कुमार (25) पुत्र रामकुमार एक किराना दुकान में काम करते थे। वह कई दिनों से बीसलपुर नगर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली में एक किराए के मकान में रह रहा था। रविवार सुबह जब काफी देर तक युवक घर के बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। जिसके बाद मौके पर लोग जमा हो गए। भीतर जाकर देखा तो युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। शव फंदे से लटका मिलने का शोर होते ही भीड़ बढ़ गई।  

जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी आ गए।  इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बीसलपुर पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हुआ है, लेकिन इसके पीछे वजह को लेकर परिवार वाले भी कुछ नहीं बता सके। परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा।  पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, कबाड़ी से दाम पता करके घर जाते वक्त हुआ हादसा

संबंधित समाचार