बलरामपुर : कमरे में लटकता मिला विवाहिता का शव
बलरामपुर अमृत विचार। गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र में सुनीता पाल (28) पति दयानंद पाल निवासी मदरहवा (पड़रौना) का शव कमरे में लटकता मिला है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि गत शनिवार रात लगभग 10:00 बजे मृतका सुनीता पाल के भाई राजकुमार पाल द्वारा जानकारी दी गई कि उसके बहन की लाश कमरे में लटका हुई है । मौके पर पहुंचकर देखा गया तो शव एक कमरे में छत के कुंडे में रस्सी पर लटकता मिला । मृतका के भाई द्वारा मिली तहरीर में बताया गया है कि 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी । दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग मारते पीटते व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे। जिसका शव शनिवार की रात्रि में लटकता मिला है।
दिए गए प्रार्थना पत्र में हत्या या आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही किया गया है शव कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।पति दयानंद, सास मुन्नी देवी, ससुर परशुराम के खिलाफ 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।पीएम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है । मृतका के पास से पुलिस अधीक्षक को संबोधित प्रार्थना पत्र भी बरामद हुआ है।मृतका के भाई ने बताया शनिवार को वह पुलिस अधीक्षक के पास प्रार्थना पत्र देने गई थी। लौटकर आने के बाद यह घटना हुई है ।
ये भी पढ़ें -'भाजपाई एग्जिट पोल' के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा :अखिलेश यादव