बलिया में आम तोड़ने को लेकर दबंगों ने किशोर को बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। जिले के रेवती क्षेत्र में आम तोड़ने को लेकर एक किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रेवती कस्बा निवासी पंकज साहनी (17) रविवार की शाम अपने तीन दोस्तों संजय साहनी, दीपांकर साहनी तथा कुश साहनी के साथ रेवती रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आम के पेड़ पर पत्थर मारकर आम तोड़ रहा था, कि तभी वहां पहुंचे रामस्वरुप और छाेटू राजभरने पंकज की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। 

घटना के बाद पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी रेवती रोहन राकेश सिंह ने सोमवार को बताया कि देर रात्रि परिजनों की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

ये भी पढ़ें -संगमरमर से बनेंगी राम दरबार समेत 13 मन्दिरों की मूर्तियां, टेक्नोलॉजी के जरिए दिखेगा राम मंदिर का इतिहास

संबंधित समाचार