प्रतापगढ़ : मनोबल कमजोर करने के लिए दिखाया जा रहा एग्जिट पोल : डॉ. एसपी
सपा ने निष्पक्ष मतगणना कराए जाने में मीडिया से मांगा सहयोग
प्रतापगढ़ अमृत विचार । लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को होनी है। निष्पक्ष मतगणना कराए जाने को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है, लेकिन जब केंद्र से दबाव बनाया जाता है तो प्रशासन उलट फेर कर देते है। उक्त बातें सोमवार को सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में आइएनडीआईए के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल ने कही।
उन्होंने कहा कि बड़े - बड़े पूंजीपतियों के चैनलों द्वारा एक फर्जी एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, ताकि हम लोगों के अंदर एक दबाव पैदा हो जाए और मनोबल हमारा कमजोर हो जाए। इसलिए यह फर्जी एग्जिट पोल बनाया गया है। उन्होंने निष्पक्ष मतगणना कराए जाने में पत्रकारों से सहयोग करने को कहा। पट्टी विधायक राम सिंह पटेल ने कहा कि जो चुनाव आम जनमानस ने वोटिंग की है।
इसकी निष्पक्ष मतगणना हो, जिससे लोग वोटिंग किए हैं। वह निराश न हो और प्रशासन से अनुरोध है कि मतगणना को सही ढंग से पूर्ण करवाएं। पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता होती है। इस दौरान जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, पूर्व जिलाध्यक्ष भैया राम पटेल,राम प्रताप सिंह,बृजेश मिश्र,नवरंग सिंह,मीडिया प्रभारी वकार अहमद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -संगमरमर से बनेंगी राम दरबार समेत 13 मन्दिरों की मूर्तियां, टेक्नोलॉजी के जरिए दिखेगा राम मंदिर का इतिहास
