बरेली: एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी ओर सर्वर ठप, घंटों लाइन में लगे...लाइसेंस के लिए निराश होकर लौटे आवेदक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: परिवहन विभाग में सोमवार को सर्वर ठप हो गया। विकास भवन के पास ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में लाइसेंस से संबंधित काम कराने पहुंचे आवेदकों को निराश होकर लौटना पड़ा।

तीन दिन से परिवहन विभाग के सारथी एप के सर्वर में दिक्कत है। इससे ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित काम प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी में घंटों लाइन में लगने के बाद कार्य न होने से लोगों में आक्रोश है। वहीं, परसाखेड़ा में मतगणना के कारण ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर मंगलवार को टेस्ट होने पर संशय बना हुआ है। परिवहन विभाग के आरआई टेक्निकल एमपी सिंह ने बताया कि सर्वर में दिक्कत होने से लाइसेंस से जुड़ा काम प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: असिस्टेंट बिलिंग व्यवस्था प्रभावित, App पर लोड नहीं हो सका डाटा

संबंधित समाचार