बरेली: असिस्टेंट बिलिंग व्यवस्था प्रभावित, App पर लोड नहीं हो सका डाटा

बरेली: असिस्टेंट बिलिंग व्यवस्था प्रभावित, App पर लोड नहीं हो सका डाटा

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: एप पर डाटा अपलोड न होने के कारण असिस्टेंट बिलिंग व्यवस्था प्रभावित हुई। इससे जुड़ी शिकायतें अफसरों के पास दिनभर पहुंचती रहीं। दरअसल, मीटर रीडर मनमानी रीडिंग दर्ज कर गलत बिल बना देते हैं। बिल में सुधार के लिए उपभोक्ताओं को अफसरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। 

उपभोक्ताओं को सही बिल मिलें, इसके लिए पावर कार्पोरेशन ने इसी महीने से असिस्टेंट बिलिंग व्यवस्था को शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसमें प्रत्येक मीटर रीडर के साथ एक बिजली कर्मी उपभोक्ता के घर जाकर बिलिंग को नोट कर अधिकारियों को रिपोर्ट करेगा और एप पर डाटा अपलोड करेगा।

सोमवार को सुबह दस बजे असिस्टेंट बिलिंग एप में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से एप पर डाटा अपलोड नहीं हो सका। कर्मचारियों के अनुसार एप में तकनीकी समस्या के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में असिस्टेंट बिलिंग का काम प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सपा नेताओं ने न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल को बताया फर्जी, बोले- मतगणना के दौरान हुआ षडयंत्र तो करेंगे आंदोलन