Kanpur: बिटकॉइन के जरिए युवक से ठगे साढ़े तीन लाख, रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने फ्रीज किया ट्रेडिंग खाता, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के अकाउंट मैनेजर से बिटकॉइन के जरिए कई बार में  करीब साढ़े तीन लाख रुपये जमा करा लिए। रुपये मांगने पर आरोपियों ने ट्रेडिंग खाता फ्रीज कर दिया और एक लाख रुपये की मांग की। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने शिकायत थाने में की और रिपोर्ट दर्ज कराई।    
  
सचेंडी गायत्री नगर निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह बीएचएम इंडस्ट्रीज कपंनी में अकाउंट मैनेजर है। उनके अनुसार अक्टूबर 2023 में बिनेंस कंपनी की सहायक कंपनी में बिटकॉइन के जरिए करीब 3.71 लाख रुपये कई बार में कई खातों में ट्रंसफर किए थे। कुछ वक्त बाद उनके ट्रेडिंग खाते में करीब पांच लाख रुपये थे, इस पर कंपनी से उन्होंने रुपये उनके खाते में भेजने की बात कही। 

आरोप है, कि इसके बाद कंपनी ने उनका ट्रेडिंग खाता फ्रीज कर दिया और एक लाख रुपये की मांग की। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत सचेंडी थाने में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Accident: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, चालक समेत तीन घायल, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार