मुरादाबाद लोकसभा सीट : इस बार जीत का परिणाम लिखेगा नया इतिहास

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भाजपा की जीत से उपचुनाव तय, सपा की जीत पर मिलेगी पहली महिला सांसद, 2014 की तरह खिलेगा कमल, या फिर दौड़ेगी सपा की साइकिल खत्म होगा सस्पेंस

भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश का 20 अप्रैल को हो गया था निधन, भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह व इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के बीच मुख्य मुकाबला

विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण मतदान हुआ था। लगभग डेढ़ महीने के इंतजार के बाद वह घड़ी भी आ गई जब 12 प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर का फैसला मंगलवार को ईवीएम का लॉक खुलने पर होगा। जीत हार परिणाम घोषित होने पर ही पता चलेगा लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा व इंडी गठबंधन की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के बीच तय है। अब सबको इंतजार इस बात का है कि 2014 का इतिहास दोहराकर भाजपा इस सीट पर कमल खिलाएगी या फिर 2019 की तरह इस बार भी सपा की साइकिल दिल्ली पहुंचेगी।

2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव हुआ तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य मुरादाबाद सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने जीत दर्ज कर कमल खिला दिया। लेकिन पांच साल बाद 2019 में हुए चुनाव में उन्हें सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन से हार का सामना करना पड़ा और सपा की जीत हुई। एक बार फिर इस चुनाव के शुरुआती दौर में दोनों आमने सामने थे। लेकिन, नामांकन के आखिरी दिन ऐन वक्त पर सपा ने अपना उम्मीदवार बदलकर सांसद डॉ. एसटी हसन की जगह बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया।

वहीं भाजपा प्रत्याशी बीमारी से जूझते हुए मुकाबले में थे। लेकिन 19 अप्रैल को मतदान के ठीक अगले दिन 20 अप्रैल को दिल्ली में इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। ऐसे में भाजपा खेमे में मायूसी छा गई। हालांकि मतदान हो चुका था इसलिए चुनाव प्रक्रिया नहीं रूकी। अब यदि सपा प्रत्याशी रुचि वीरा जीतीं तो वह मुरादाबाद की पहली महिला सांसद होंगी। लेकिन यदि भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो इस सीट पर उपचुनाव की नौबत आएगी। ऐसे में सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। हालांकि 2009 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन ने यहां से जीत दर्ज कर कांग्रेस के पंजे को टिकाया था। इसके बाद किसी चुनाव में कांग्रेस मुख्य मुकाबले में नहीं रही। इंडी गठबंधन में होने के चलते इस बार इस सीट से सपा की प्रत्याशी रुचि वीरा मैदान में हैं।

list

मुरादाबाद सीट से अब तक जीते सांसद

  • वर्ष जीते सदस्य दल
  • 1952 -राम सरन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • 1957- राम सरन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • 1962- सैयद मुजफ्फर, हुसैन स्वतंत्र
  • 1967 -ओम प्रकाश त्यागी, भारतीय जनसंघ
  • 1971- वीरेंद्र अग्रवाल, भारतीय जनसंघ
  • 1977 -गुलाम मोहम्मद खान, जनता पार्टी
  • 1980 -गुलाम मोहम्मद खान, जनता पार्टी (सेक्युलर)
  • 1984 -हाफ़िज़ मोहम्मद सिद्दीक़, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • 1989 -गुलाम मोहम्मद खान, जनता दल
  • 1991- गुलाम मोहम्मद खान, जनता दल
  • 1996 -शफीकुर्रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी
  • 1998- शफीकुर्रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी
  • 1999 -चन्द्र विजय सिंह, अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस
  • 2004 -शफीकुर्रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी
  • 2009 -मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • 2014- कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  • 2019- डॉ. एसटी हसन, समाजवादी पार्टी

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 30 राउंड में पूरी होगी गिनती, 14 टेबल पर चक्रवार गिने जाएंगे वोट

 

संबंधित समाचार