मुरादाबाद : 30 राउंड में पूरी होगी गिनती, 14 टेबल पर चक्रवार गिने जाएंगे वोट
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में, मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, ठाकुरद्वारा और कांठ विधानसभा क्षेत्र मतगणना मंडी समिति में, बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बिजनौर में होगी
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान में पड़े वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह मंडी समिति में होगी। इसमें भाजपा, सपा, बसपा सहित कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतगणना के बाद सामने आएगा। भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन 19 अप्रैल को मतदान के अगले दिन 20 अप्रैल को हो चुका है। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा, सपा, बसपा सहित 12 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है। इसके अलावा संभल लोकसभा के दो विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती भी मंडी समिति परिसर में होगी। विधानसभावार पंडाल लगाए गए हैं। 30 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया।
मुरादाबाद लोकसभा सीट के चार विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, ठाकुरद्वारा और कांठ विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान कराया गया था। इसमें भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह, इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी रूचि वीरा, बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी सहित 12 प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं ने वोट देकर ईवीएम में लॉक कर दिया था। मतदान के अगले दिन 20 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी का बीमारी के चलते निधन हो गया था।
यदि भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो फिर से उपचुनाव की स्थिति बनेगी। लेकिन यदि सपा या बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की तो दोबारा चुनाव की नौबत नहीं रहेगी। इस लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाली बढ़ापुर विधानसभा की गिनती बिजनौर में होगी। जबकि संभल लोकसभा सीट के मुरादाबाद जिले की दो विधानसभा क्षेत्र कुंदरकी और बिलारी में पड़े वोटों की गिनती भी मंडी समिति में होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगेगी। हर टेबल पर 4 कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर बिजली, पानी, इंटरनेट, सफाई की व्यवस्था कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी।
इन प्रत्याशियों की तय होगी तकदीर
मुरादाबाद लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, इंडी गठबंधन से सपा की रुचि वीरा, बसपा के मोहम्मद इरफान सैफी, अपना हक पार्टी के अजय यादव, भारतीय बहुजन समता पार्टी के ओंकार सिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी के गंगाराम शर्मा, समता पार्टी के शकील अहमद, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के हरकिशोर के अलावा निर्दलीय अमरजीत सिंह, मोहम्मद जमशेद, मुशर्रत हुसैन, साधना सिंह शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान की स्थिति
- विधानसभा- मत प्रतिशत
- बढ़ापुर- 61.99 प्रतिशत
- कांठ- 66.65 प्रतिशत
- ठाकुरद्वारा- 68.70 प्रतिशत
- मुरादाबाद ग्रामीण- 59.29 प्रतिशत
- मुरादाबाद नगर- 56.06 प्रतिशत
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम, 9 सीओ संभालेंगे व्यवस्था
