पीलीभीत: पहले राउंड के बाद भाजपा के जितिन 9881 वोट से आगे, सपा के भगवत दूसरे स्थान पर

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पहले राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के जितिन प्रसाद 9881 मतों से आगे है। उन्हे 23043 मत मिले है। जबकि सपा के भगवत भरन गंगवार को 13162 और बसपा के अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को 2763 मत मिले है।

कुल 39618 वोटों की गिनती हो चुकी है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान समेत कई नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद मतगणना स्थल पहुंचे और जानकारी ली।

ये भी पढ़ें। पीलीभीत: मतगणना को लेकर सख्त इंतजाम, पहले शुरू हुई पोस्टल बैलेट की गिनती 

संबंधित समाचार