प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ड्रोन कैमरे से निगरानी, प्रशासन से पूछा सवाल
लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश कार्यालय पर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि टोकने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मी भाग गए। डॉ सीपी राय, चेयरमैन प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग ने कहा है कि कांग्रेस को हराने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि ऐसे समय में जब देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना हो रही है। इस तरह की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का क्या इरादा है? आखिर क्या कार्रवाई करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें -40 साल बाद इलाहाबाद सीट पर खुला कांग्रेस का खाता, उज्जवल रमण ने दर्ज की जीत
