40 साल बाद इलाहाबाद सीट पर खुला कांग्रेस का खाता, उज्जवल रमण ने दर्ज की जीत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के चर्चित इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 40 साल बाद कांग्रेस का कब्जा हुआ है। कांग्रेस के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने यहां से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 58 हजार 352 मतों से शिकस्त दी है। तीसरे स्थान पर बसपा का प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल रहे है।  

उज्जवल रमण ने अपनी इस जीत को इसी सीट से दो बार सांसद रहे अपने पिता कुंवर रेवती रमण सिंह की जीत बताई है। इलाहाबाद लोकसभा सीट में कांग्रेस ने धमाकेदार वापसी करते हुए भाजपा से यह सीट छीन ली है। उज्जवल को  4 लाख 61 हजार 135 मत मिले जबकि नीरज त्रिपाठी को 4 लाख दो हजार 783। तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल रहे हैं जिन्हे 49026 मत मिले। उज्जवल ने इस जीत को अपनी पिता की मेहनत का नतीजा बताया है। इस सीट पर कुल 945220 वैध मत गिने गए जिसमें 9920 नोटा के मत हैं। 


ये भी पढ़ें -गैंसड़ी विधानसभा सीट पर फिर सपा का कब्जा, राकेश यादव ने जीती बाजी

संबंधित समाचार