गैंसड़ी विधानसभा सीट पर फिर सपा का कब्जा, राकेश यादव ने जीती बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भाजपा के शैलेश कुमार सिंह शैलू को 9360 मतों से दी शिकस्त

बलरामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक डॉ एसपी यादव के असामायिक निधन पर रिक्त हुई गैंसड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उनके बेटे राकेश यादव ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है ।राकेश ने भाजपा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को 9360 मतों से शिकस्त दी है।
 
बताते चलें कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गैंसड़ी सीट पर राकेश यादव के पिता डॉ एसपी यादव ने भाजपा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को ही हराकर कब्जा किया था। लोकसभा चुनाव से पहले डॉक्टर एसपी यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । गैंसड़ी विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव कराया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट पर डॉक्टर एसपी यादव के बेटे राकेश यादव को टिकट देकर भरोसा जताया और सहानुभूति की साइकिल चलाने की कोशिश की ।भाजपा ने राकेश के सामने फिर से करीब 5000 मतों से पिछला चुनाव हारने वाले पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू को उम्मीदवार बनाया। दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

मंगलवार को हुई मतगणना के दौरान यह साबित हो गया कि इस विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी सहानुभूति साइकिल चलाने में सफल रही। सपा के राकेश यादव ने 86971 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी को 9360 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को 77611 मत मिले ।यहां से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी मोहम्मद हारिश खान को 16960 मत पाकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।जीत हासिल करने के बाद राकेश यादव ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है उसे पूरा करने के लिए मैं सदैव उत्तर पर रहूंगा। मैं क्षेत्र में अपने स्वर्गीय पिता के अधूरे सपनों को साकार करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।

ये भी पढ़ें -"जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे", चुनाव परिणाम से अयोध्या ने फिर चौंकाया

 

संबंधित समाचार