संभल: कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, नोंचकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने शहर विधायक के आवास के निकट बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली। कुत्ते महिला को उस समय तक नोचते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। आसपास के लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी महिला के शव को चादर डालकर ढका।

संभल शहर के मुहल्ला डेरा सराय निवासी हाजी समतुल्ला की 70 वर्षीय पत्नी जुबैदा मंगलवार की सुबह पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बेगम सराय में  अपनी बेटी के घर पैदल जा रही थी। जुबैदा जैसे ही मुहल्ला मिया सराय में विधायक इकबाल महमूद के आवास के पास पहुंची तो  यहां मस्जिद के पास मैदान में कुत्तों के झुंड ने घेरकर जुबैदा पर हमला कर दिया। 

कुत्तों ने महिला के कपड़े फाड़ दिये और मांस नोचकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग निकल कर पहुंचे और लाठी डंडे दिखाकर कुत्तों  से वृद्धा को छुडाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उपचार के लिए वृद्धा को  जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने  जुबैदा को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर  वृद्धा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

आबादी के बीच कुत्तों के ऐसे हमले से सहमे लोग 
संभल। शहर की आबादी के बीच कुत्तों के हमला कर महिला की जान लेने की घटना से लोग सहम गये हैं। वृद्धा पर कुत्तों के झुंड ने ऐसा हमला किया कि मांस नोचकर उसकी जान ही ले ली। जब तक लोग घरों से निकलकर पहुंचे तब तक कुत्ते मांस नोच चुके थे और वह जमीन पर पड़ी थी।  सूचना पर विधायक इकबाल महमूद भी मौके पर पहुंचे और पुलिस व जुबैदा के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- संभल: शादीशुदा महिला राजमिस्त्री को दे बैठी दिल, पति छोड़कर प्रेमी संग फरार

संबंधित समाचार