Hamirpur: 20 ईवीएम मशीनों की मतगणना दोबारा शुरू, भाजपा प्रत्याशी ने जताई थी गड़बड़ी किए जाने की आशंका
हमीरपुर, अमृत विचार। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पुन: मतगणना कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने 20 ईवीएम मशीनों की गणना का आदेश दिया है। भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने पुन: मतगणना कराने की मांग की थी।
भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि सपा द्वारा 2630 मतों की लीड लिए जाने के बाद से पुनः गणना कराई जाए। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी को चार 90 हजार 683 मत और भाजपा को 488054 मत और बसपा के प्रत्याशी को 94696 मत मिले थे।
इसके बाद मतगणना में गड़बड़ी किए जाने की बात को लेकर भाजपा के प्रत्याशी ने पुनः गणना कराए जाने की मांग की थी। दोबारा गिनती किए जाने से परिणाम बदलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी तक की गई गिनती से सपा 2629 मतों से आगे बताई गई है।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर दोबारा गिनती कराकर गड़बड़ी की जाने का आरोप लगाया है। वहीं निर्वाचन आयोग को भी इस मामले की जानकारी सपा प्रत्याशी ने देकर प्रमाण पत्र दिलाए जाने की मांग की है। लेकिन अभी तक जीत का प्रमाण पत्र नहीं मिला है। 20 ईवीएम मशीनों की गिनती के बाद परिणाम क्या होता है यह कह पाना अभी बड़ा मुश्किल है।
