Unnao Lok Sabha: भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने लगाई जीत की हैट्रिक, गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन को 37190 मतों से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

उन्नाव, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्नाव सीट पर मतगणना खत्म होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने गठबंधन से सपा प्रत्याशी अन्नू टण्डन को 37 हजार वोटों से पराजित किया। उन्नाव सीट से साक्षी महाराज की लगातार तीसरी जीत होने के चलते कार्यकर्ताओं में खासी खुशी देखी गयी। इस दौरान साक्षी महाराज ने जीत के लिये जनपद की जनता का धन्यवाद किया है। 

बता दें मंगलवार सुबह 8 बजे दही चौकी स्थित एफसीआई वेयरहाउस में मतगणना शुरू हुयी। ईवीएम से 33 वें राउंड में मतगणना पूर्ण हुयी। भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज को कुल 613911 मत मिले। वही गठबंधन से सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को 576721 व बसपा प्रत्याशी अशोक पांडे को 72069 मत प्राप्त हुये। 

भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल करते हुये गठबंधन से सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को 37190 वोटो से पराजित करते हुये जीत की हैट्रिक लगायी। इस दौरान डीएम गौरांग राठी ने साक्षी महाराज को जीत का प्रमाण पत्र दिया। जीत के बाद मीडिया से बात करते हुये साक्षी महाराज ने कहा कि वह उन्नाव की जनता का आभार व्यक्त करते हैं, जिसने मेरा सम्मान बढ़ाया है। 

उत्तर प्रदेश में एनडीए की सीटे कम आने के सवाल पर उन्होनें कहा कि जो स्थितियां उत्तर प्रदेश में बनी हैं,वह किन कारणों से बनी हैं इसकी समीक्षा की जायेगी। मतगणना के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गयी थी। मतगणना केंद्र जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाये गये थे। इस दौरान अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति थी। मतगणना के परिणाम घोषित होने के बाद शहर में किसी तरह का तनाव न हो इसको लेकर भी प्रशासन सतर्क रहा।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मी को पड़ा हार्टअटैक, कानपुर रेफर, परिजनों ने इस बात पर जताई नाराजगी...

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि