Fatehpur: मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मी को पड़ा हार्टअटैक, कानपुर रेफर, परिजनों ने इस बात पर जताई नाराजगी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। मंडी समिति पर अचानक एक मीडिया कर्मी को दौरा पड़ गया। मौजूद लोगों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मतगणना स्थल पर प्राथिमक उपचार की व्यवस्था न होने से लोगों में खासी नाराजगी रही। 

मतगणना स्थल के मीडिया पंडाल में मीडियाकर्मी अजय सिंह को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हे तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार अजय सुबह से ही मतगणना स्थल पर नजर बनाये हुए थे। इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे सीने में दर्द हुआ उनकी हालत बिगड़ने लगी। वह कुर्सी में बैठे थे अचानक नीचे गिर गए तभी आसपास मौजूद अन्य साथियों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। 

डॉक्टर ने बताया बीपी बढ़ा हुआ था, गंभीर हालत में उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि मतगणना स्थल पर चिकित्सक व एम्बुलेंस नही होने से एम्बुलेंस बुलानी पड़ी थी। मतगणना स्थल पर उपचार की अव्यवस्थाये हावी रहीं। वहीं मंगलवार को भी तपिश भरी गर्मी रही जिससे लोग पसीना बहाते नजर आये।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: दोआबा की सरजमीं पर फर्राटे से दौड़ी साइकिल, विनिंग ट्रैक पर लौटी, मुरझाया कमल

 

संबंधित समाचार