सुलतानपुर पुलिस की क्लीन चिट रिपोर्ट रद्द, अग्रिम विवेचना का आदेश, जानें क्या है मामला...
सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बरसड़ा में तीन साल पूर्व शगुफ़्ता आफसीन को आत्महत्या के उकसाने के आरोपी गणेश के खिलाफ एसीजेएम मुक्ता त्यागी ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट रद्द कर अग्रिम विवेचना का आदेश थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को दिया है। वादी के वकील आरिफ हाशिमी के मुताबिक थाना क्षेत्र में तीन साल पूर्व मृतका की शादी 18 जून 2021 को तय हो गई थी। गांव का गणेश मृतका को शादी न करने का दबाव बनाते हुए मैसेज , फोन काल व व्हाट्सएप के जरिए मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर शगुफ़्ता ने 18 फरवरी 2021 की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के भाई जामीन हाशमी ने आरोपी गणेश के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में केस दर्ज कराया। पुलिस ने दौरान विवेचना फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की थी। पुलिस रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती दी गई जिस पर एसीजेएम मुक्ता तयागी ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को अग्रिम विवेचना सक्षम विवेचक से कराने का आदेश दिया है।
टेंट व्यवसायी की हत्याकांड में आरोपी की जमानत खारिज
कादीपुर थानाक्षेत्र के कादीपुर खुर्द निवासी टेंट व्यवसायी हेमंत मिश्र की वेदूपारा में हत्या करने के प्रतापगढ़ के सरुआरपुर थाना आसपुर देवसरा निवासी आरोपी मीनू सिंह की जमानत जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय ने आरोपों को गंभीर पाते हुए बुधवार को खारिज कर दी है।
अभियोजन पक्ष से डीजीसी रामअचल मिश्र व संतोष पांडेय ने बताया हेमंत टेंट व्यवसाय करता था। जिसकी बुकिंग थाना लम्भुआ के वेदूपारा में हरिशंकर तिवारी के यहां बीती 13 फरवरी को थी। टेंट की देखभाल के लिए वह वही था कि रात में 10 बजे किसी बात को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने घटना के बावत कल्लू तिवारी, हेमंत कुमार सिंह उर्फ मीनू व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के पास घटना में उपयोग में लाया गया रिवाल्वर भी बरामद किया था। जेल में बंद आरोपी हेमंत उर्फ मीनू की जमानत पर हुई सुनवाई में कोर्ट ने आरोपों को गंभीर पाते हुए जमानत खारिज कर दी।
जेल में संदिग्ध मौत मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौनाडीह भटपुरा निवासी शुभम वर्मा की 3 जून को जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक के भाई शिवम वर्मा ने अधिवक्ता शेख नजर अहमद के जरिए याचिका दाखिल कर सीसीटीवी फुटेज तलब कर जेल प्रशासन समेत अन्य पर कार्रवाई की मांग की है। याचिका मे जेल प्रशासन पर साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की सीसीटीवी फुटेज तलब कर जांच कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शुभम की मृत्यु की सूचना परिवार को समय पर नहीं दी गई। कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज तलब कर भाई के खिलाफ गलत आरोप पत्र भेजने वाले विवेचनाधिकारी , जेल प्रशासन पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है ।
ये भी पढ़ें -श्रावस्ती में विश्व पर्यावरण दिवस पर एसपी ने किया पौधरोपण
