कानपुर नगर से देहात, उन्नाव समेत इन जगहों पर जाने वालों को देना होगा टोल टैक्स...रिंग रोड पर बनेंगे 13 टोल प्लाजा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

रिंग रोड पर बनेंगे 13 टोल प्लाजा, 3 स्वीकृत

कानपुर, (अभिनव मिश्र)। कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के बाहरी इलाकों से होकर गुजरने वाली रिंग रोड पर टोल टैक्स वसूली के लिए 13 टोल प्लाजा बनेंगे। पैकेज-1 में 03, पैकेज-2 में 04, पैकेज-3 में 04 व पैकेज-4 में 02 टोल प्लाजा होंगे। पैकेज-1 में 3 टोल प्लाजा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को स्वीकृति भी मिल गई है। जबकि अन्य पैकेजों के लिए टोल प्लाजा के स्थानों का चयन कर प्रस्ताव को भेजा गया है। मंत्रालय से अनुमति मिलते ही कार्य का विस्तार किया जाएगा। 

93.20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड को 5 पैकेज में विभाजित किया गया है। पैकेज-1 का निर्माण का तेजी से कराया जा रहा है, जबकि पैकेज-4 में 70 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है। 19.235 किमी लंबे पैकेज-3 का टेंडर ऋषिकेश की हिलवेज कंपनी को दिया गया है। पैकेज-2 (ए) व 2 (बी) में जल्द ही टेंडर प्रक्रिया का काम पूरा किया जाएगा। 

एक्सप्रेस वे की तर्ज पर होगी टोल वसूली 

रिंग रोड में जितने किलोमीटर वाहन चलेगा, उतनी दूरी का ही टोल टैक्स चुकाना होगा। इसके लिए रिंग रोड पर प्रवेश व निकास के लिए 13 प्वाइंट बनाए जाएंगे, जो कानपुर नगर, देहात व उन्नाव जिले में होंगे। सभी जगहों पर वाहनों पर लगे फास्ट टैग को स्कैन करने के लिए अत्याधुनिक सेंसर लगाए जाएंगे।

पैकेज-1 में इन स्थानों पर बनेंगे टोल

पैकेज-1 में तीन स्थानों पर टोल बनाए जाएंगे। एनएच-2 हाईवे पर किसान नगर, शिवली रोड पर पुराशुबारा व पचौर गांव के बार्डर पर व मंधना के महाराजपुर गांव में टोल बनाए जाएंगे। 

इन स्थानों पर प्रस्तावित हैं टोल प्लाजा

पैकेज 2

- सीतापुर रायबरेली रोड (ट्रांसगंगा सिटी के पीछे)
- पैगूपुर बांगर गांव
- हिंगूपुर कछार गांव
- पिपरी

पैकेज 3

- कडेरपतारी गांव (एनएच 28)
- सहेजनी गांव
- आजाद मार्ग, उन्नाव
- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर

पैकेज 4

- रूमा
- हमीरपुर रोड पर (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास)

ये भी पढ़ें- Bikru Kand: बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे की संपत्ति सीज...घटना के बाद से चल रही थी फरार, पुलिस ने बनाया सरकारी गवाह

संबंधित समाचार